चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार, यहां जानें मौसम का अपडेट

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप के चलते घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क पर पलटी,5 घायल, एक की हालत गंभीर

राजधानी देहरादून में इतना रहेगा तापमान
अगर तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 अप्रैल को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा चार हजार मीटर या इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी के असर हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999