दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर बड़ी खबर, खुशखबरी लाएगा ये दिसंबर

Ad
खबर शेयर करें -

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर बड़ी खबर सामने आ रही है। ये दिसंबर खुशखबरी लाएगा। इस हाईवे के खुलने के बाद देहरादून से दिल्ली की दूरी केवल ढाई घंटे रह जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पूरा करने के लिए काम तेजी से हो रहा है। कुछ ही समय बाद ये लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। उत्तराखड की सीमा पर अभी एक टनल बनाई जा रही है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा और इसी के साथ ढाई घंटे में देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने का सपना साकार हो जाएगा। हालांकि कुछ स्थानों पर इसमें आवाजाही शुरू भी हो गई है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे ने किया कई ट्रेनों को निरस्त, यहां पढ़ लें अपडेट, वरना होगा पछतावा

टनल निर्माण के साथ ही टनल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेसवे को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा संबंधी काम भी किए जा रहे हैं। बता दें कि आशारोड़ी से मोहंड तक का क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बन रही है जो कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का एक अहम हिस्सा है। क्योंकि ये इलाका जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से गुजर रहा है इसलिए यहां पर सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

Delhi-Dehradun_Expressway_1714706983363_1714706983614_11zon
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

नवंबर में पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का शुभारंभ नवंबर में पीएम मोदी कर सकते हैं। नवंबर में इसका काम पूरा होने की उम्मीद है इसके बाद यहां एक सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। जिसके बाद पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद इस पर लोग सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा, टूर्नामेंट के लिए बदल सकता है वेन्यू

बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश की तीसरी एलिवेटेड रोड है। जो कि पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। वन्य जीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। इसको जो सबसे खास बनाती है वो चीज है कि यहां से आप प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

Delhi-Dehradun Expressway
फोटो- सोशल मीडिया

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की खासियत

बता दें कि ये एक्सप्रेसवे एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा है। जिसके लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। शुरू में एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, जिसे आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर केवल 2.5 घंटे हो जाएगा। जबकि दूरी 235 किलोमीटर से घटकर 213 किलोमीटर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ाक बाबू' "प्रियतमा" और 'हाँ स्त्री हूँ मैं "का विमोचन
Delhi-Dehradun Expressway
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे लगभग बनकर तैयार

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को नहीं देना होगा टोल

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात ये है कि इसमें यात्रियों को टोल नहीं देना होगा। जनता के लिए दिसंबर में खुलने जा रहे इस हिस्से में लोगों को टोल नहीं देना होगा। यानी ये एक्सप्रेस-वे एक तरीके से टोल फ्री होगा। अक्षरधाम, गांधी नगर-गीता कॉलोनी, आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग, खजूरी पुस्ता मार्ग और सिग्नेचर ब्रिज मार्ग पर एग्जिट पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं।

इसके साथ ही शास्त्री पार्क रेडलाइट के पास ही एक लूप बनाया गया है। इसकी मदद से कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहनों का हाइवे पर जाना बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही खजूरी खास में भी एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनाया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999