

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं राजस्व क्षेत्र धुमाकोट में एक पिकअप ग्राम मटियारा (भटेरा) में हादसे का शिकार हो गया। वाहन सरिया और सीमेंट लेकर ग्राम सलाना जा रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्तियों की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पौड़ी जिले में एक पिकअप आज अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायल चालक भूपेंद्र सिंह (उम्र 56 वर्ष) पुत्र छ्वान सिंह निवासी ग्राम परकंडाई (धुमाकोट) को प्राथमिक उपचार के बाद धुमाकोट अस्पताल से रामनगर रेफर किया गया है। हादसे में विनोद सिंह रावत (उम्र 40 वर्ष) पुत्र खुशाल सिंह, निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट) की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। जनपद पौड़ी पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, ताकि इस प्रकार की दुखद घटनाओं को रोका जा सके