ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले ऊर्जा निगमो के कर्मचारियों को 10 लाख की राशि दी जाएगी

खबर शेयर करें -

देहरादून:- पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। ऐसे में इस वर्ष यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के कई कर्मचारी व अधिकारी कोरोना से जंग हार रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान जान चली गई है। जिसके बाद सभी कर्मचारी संगठन लगातार यह मांग कर रहे थे कि विभिन्न सरकारी विभागों की तर्ज पर तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर घोषित किया जाए। कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के निधन पर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाए।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड प्रबंधन ने नौ अप्रैल 2020 को जारी हुए आदेशों के तहत दोनों निगमों में कोरोना से मृत्यु होने पर परिजनों को दस लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। इसके लिए आदेश जारी हो चुके है। साथ ही सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वहीं इसके लिए अभी तक उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हो पाया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जागेश्वर के बाद अब 7000 फीट की ऊंचाई पर यहां नजर आया बाघ, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999