बागेश्वर। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने 01 हार्इस्कूल एवं 19 इंटरमीडिएट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किये जाने हेतु अनटार्इड फंड से 12 लाख, 57 हजार की धनराशि स्वीकृत की है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हार्इस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अध्ययनरत बालक/बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने व उनके सपनों को पूर्ण करने के लिए स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश गयें, जिसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर 01 हार्इस्कूल एवं 19 इंटरमीडिएट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट, बदियाकोट, रातिरकेटी, लीती, कौलाग, कन्यालीकोट, सूपी, सानीउडियार, बाजीरोट, बोहाला, असों, गरूड़, भंतोली, तुपेड़, अमस्यारी, वज्यूला, डोबा, सोराग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर तथा रा0उ0मा0वि0 पुडकुनी में स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये। जिसके संचालन हेतु अनटार्इड फंड से 12 लाख, 57 हजार की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को स्वीकृत की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत की गयी धनराशि से डिस्प्ले स्क्रीन, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस, वार्इ-फार्इ डोंगल, स्पीकर, वेबकैम, वायरलैस एमआर्इसी, डिजिटल कंटेंट, पैन ड्राइव सहित अन्य आवश्यक सामाग्री सहित अध्यापको का प्रशिक्षण सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दियें कि स्मार्ट क्लास के लिए जो भी सामाग्री क्रय की जानी है उन्हें समय से क्रय किया जाय। तथा जिन विद्यालयों में किसी विषय के अध्यापक तैनात नहीं हैं, ऐसे विषयों के र्इ-कंटेंट जल्द से जल्द तैयार किये जाय,ताकि छात्र-छात्रओं को स्मार्ट क्लास का पूरा लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार से कोर्इ शिथिलता न बरती जाय। मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्ज्ावल भविष्य के लिए गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करायी जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके लिए उन्होंने जनपद के 19 इंटरमीडिएट एवं एक हार्इस्कूल विद्यालय हेतु स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु 12 लाख, 57 हजार की धनराशि की स्वीकृत प्रदान की है, तथा इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने जनपद के विद्यालयों हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन को निखारने एवं सवारने के लिए 05 लाख, 55 हजार की धनराशि खेल सामाग्री क्रय किये जाने हेतु धनराशि उपलब्ध करायी है। इसके साथ ही कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास टार्इप-4 कपकोट में आवश्यक पाठ्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक सामाग्री की आवश्यकता हेतु 05 लाख, 25 हजार की धनराशि अनटार्इड फंड से उपलब्घ करायी गयी। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत की गयी धनराशि का उपयोग छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करायें जाने एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए व्यय की जायेगी।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में स्मार्ट क्लास चलाने के लिए 12 लाख, 57 हजार की धनराशि स्वीकृत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999