फेसबुक पर स्थापित हुआ संपर्क प्रेम में तब्दील हुआ और अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य की मीसा को सुभाषनगर के अभिषेक से शादी के लिए बरेली आ गई हैं। दिलचस्प यह है कि दोनों की फेसबुक फ्रेंडशिप उस वक्त शुरू हुई थी, जब मीसा सिर्फ 14 और अभिषेक 16 साल के थे। अब मीसा 26 और अभिषेक 28 के हैं। इस बीच गुजरे 12 सालों में दोस्ती का यह सफर प्रेम यात्रा में बदला और फिर दोनों ने शादी करके जिंदगी भर के लिए हमसफर बनने का फैसला कर लिया।
अभिषेक के परिवार के मुताबिक उनकी फेसबुक पर मीसा से दोस्ती 2011 में हुई थी। इसके बाद दोनों लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहे। बालिग होने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। पांच दिन पहले ही मीसा अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची जहां से अभिषेक उसे सुभाषनगर में अपने घर ले आए हैं। मीसा ने फिलहाल छह महीने के लिए वीजा लिया है। जल्द ही दोनों कोर्ट मैरिज के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन करेंगे।
समय से अनुमति मिल गई तो अक्टूबर में ही दोनों का शादी के बंधन में बंध जाने का इरादा है। मीसा और अभिषेक के शादी के फैसले पर दोनों के परिवार भी सहमत हैं। अभिषेक के पिता ने कहा कि दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर न सिर्फ सहमत हैं बल्कि खुश भी हैं। उन्होंने बताया कि मीसा का परिवार भी इस रिश्ते पर सहमत है। वे लोग मीसा को छोड़ने घर से एयरपोर्ट भी आए थे।
अक्टूबर के शुभ मुहूर्त में शादी, अमेरिका भेजेंगे निमंत्रण
अभिषेक के पिता जसराम सिंह एसडीएम आंवला के कोर्ट में पेशकार थे और पिछले महीने रिटायर हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने बीएड, असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास की है। मीसा भी पढ़ीलिखी हैं। अभिषेक की मां शिक्षक हैं। जसराम ने बताया कि शुक्रवार या शनिवार को कोर्ट मैरिज के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर देंगे।
अनुमति मिलने के बाद शु भ मुहुर्त में अक्टूबर में दोनों की धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे। मीसा के परिवार को भी निमंत्रण भेजेंगे। बोले, अभिषेक हमारा इकलौता बेटा है। उसके फैसले से वह और उनकी पत्नी दोनों बहुत खुश हैं। मीसा फिलहाल अंग्रेजी में ही बात करती है, शादी के बाद उसे हिंदी भी सिखाएंगे।