सन्न कर देने वाला मामला, 14 महीने के बच्चे को पीठ पर बांधकर मां ने की आत्महत्या

Ad
खबर शेयर करें -

जिनके जिक्र मात्र से रूह कांप जाती है। जनपद चमोली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नंदानगर विकासखंड स्थित गांव की एक महिला ने अपनी मासूं बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली है। मां ने अपने मासूम बच्चे को पीठ पर बांधकर फांसी लगा ली। दोनों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें -  एक भालू ने बुजुर्ग को बुरी तरह से नोंचा, चेहरा हुआ डरावना


जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के सरपाणी गांव निवासी 20 वर्षीय अनीशा ने अपने 14 महीने के बच्चे को पीठ पर बांधकर फांसी लगा ली। दोनों के शव पास के ही उस्तोली गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिले हैं।

नंदानगर तहसील के तहसीलदार राकेश देवली ने जानकारी दी और बताया कि सरपाणी गांव के कुलवीर सिंह की 20 वर्षीय पत्नी अनीशा देवी और उसके 14 माह के पुत्र का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला है। मृतका का मायका बांजबगड़ गांव में है, घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। इस खबर को सुनकर हर कोई सन्न रह गया है।

यह भी पढ़ें -  थाने के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जाने वाली रिश्वत की रेट लिस्ट जारी,चौकी प्रभारी को हटाया, मचा हड़कंप

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999