17 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की फाइल को मुख्यमंत्री धामी ने दी हरी झंडी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आईएएस कैडर में 17 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की फाइल को हरी झंडी दिखा दी है प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 17 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्खर सिंह धामी ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। सीएम कार्यालय ने अब पदोन्नति की फाइल कार्मिक विभाग (डीओपीटी) को भेज दी है जो इस पर कार्रवाई करेगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अपनी विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद भेजी गई सूची में 18 अधिकारियों के नाम थे, लेकिन यह पता चला है कि एक पीसीएस अधिकारी गिरधारी सिंह रावत ने एलीट कैडर में अपनी प्रस्तावित पदोन्नति को अस्वीकार कर दिया है। आईएएस अधिकारियों की। रावत 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में ललित मोहन रायल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश कांडपाल, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक पांडे, बंशीधर तिवारी, रुचि रायल, झरना कामथन, दीप्ति सिंह, रवनीत चीमा, प्रशांत आर्य, प्रकाश चंद्र, आशीष, विनोद गिरी हैं। गोस्वामी, संजय और नवनीत पांडे। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि पीसीएस अधिकारियों की आईएएस के कैडर में पदोन्नति पिछले 11 वर्षों से सीधी भर्ती और पदोन्नत पीसीएस अधिकारियों के बीच विवाद के कारण लंबित है। इस साल फरवरी में जब सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने पीसीएस कैडर में सीधे भर्ती होने वाले अधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया तो विवाद खत्म हो गया। पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिलेगी, जो अपने रैंक में आईएएस अधिकारियों की कमी से जूझ रही है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  डॉक्टर के पास जा रही स्कूटी सवारी युवती को ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरसिटी बस ने टक्कर मारी, मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999