भू-स्खलन के मलबे में दबी बस,भीषण हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

..

मूसलाधार बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मरोतन से घुमारवीं जा रही प्राइवेट बस की छत पर बरठी के पास पहाड़ी से भूस्खलन (लैंडस्लाइड) का मलबा आ गिरा. इस हादसे के बाद अभी तक 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. वहीं, दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है. इस हादसे पर पीएम मोदी और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

video link- https://youtu.be/710EYBoe3t0?si=SkQcO68Mhu5tgHiJ

हिमाचल के बिलासपुर में एक प्राइवेट बस की छत पर पूरा पहाड़ ही आ गिरा, जिसमें दबने से करीब 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा आज (मंगलवार) शाम करीब साढ़े छह बजे बालूघाट (भल्ला पुल) के पास का है. इस हादसे में दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है. दुर्घटना में इनमें से एक बच्ची की मां की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हंगामा, अपहरण का आरोप, हाईकोर्ट पहुचीं कांग्रेस की पुष्पा..

बिलासपुर में लैंडस्लाइड का कहर: रातभर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुए हादसे में अभी तक 18 लोगों के शव निकाले जा चुके है. इस बीच, ऐसी खबर सामने आ रही है कि बचाव कार्य रातभर जारी रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि लोग भी राहत कार्य में मदद कर रहे है. बचाव कार्य रातभर जारी रहेगा और जल्द से जल्द बस के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे है।

अब तक निकली 18 लाशें
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का दावा किया है. जबकि, पुलिस ने अभी तक 15 मौतों की बात कही है. वहीं, इस हादसे में दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है।

35 यात्री सवार थे प्राइवेट बस में
संतोषी नाम की प्राइवेट बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जो मरोतन से घुमारवीं थे. तभी शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा और पत्थस बस की छत पर गिर गए. अब तक बस के अंदर से 18 शव निकाले गए हैं. दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है. यह हादसा करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण में दो दर्जन दुकाने प्रभावित, पढ़े यह खास रिपोर्ट

पीएम मोदी ने जताया दुख
हिमाचल के बिलासपुर में हुई बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें -  विभिन्न विभागों व संस्थानों में आई भर्ती

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
हिमाचल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
हिमाचल बस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने x पर लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है. एनडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999