पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून तथा हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके तहत कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में कही कही हल्के से भूस्खलन और चट्टान गिरी सकती है तथा नदी नाले उफान पर आ सकते हैं जिसको लेकर के सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में तेज बौछार तथा बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है तथा लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के जनपदों में हल्की बरसात भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने कोटी में 111 कांडा में 106. सहस्त्रधारा 98.3 सौंग में 77.5 चकराता में 76 विकासनगर में 70 भगवानपुर में 62.5 बेरीनाग में 59.5 ड॔गोली में 47 डीडीहाट में 46.5 जखोली में 44 रुड़की में 43. 5 बनबसा में 42. 5 मोरी में 36. 5 लाखन मंडल में 33 5 कर्णप्रयाग में 31.5 बैसिया छाना में 27 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में चेतावनी (अलर्ट) जारी की है
इसने उत्तराखंड के शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में चेतावनी भी जारी की है। आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र/अति तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा आज प्रदेश के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है
देहरादून में आज आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में भारी बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस बीच, मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 33.2 डिग्री सेल्सियस और 26.2 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 31 डिग्री सेल्सियस और 26.4 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 21.3 डिग्री सेल्सियस और 15.7 डिग्री सेल्सियस और 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। सेल्सियस तथा नई टेहरी में 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।