सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां जिले के कपकोट क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के ऊपर भूस्खलन हो गया और इससे सड़क काट रही लोडर मशीन उसके चपेट में आ गई। इस दौरान चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया और उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  रक्तदान शिविरों हो रहा व्यापक रक्त यूनिट का संग्रह , जिससे ब्लड बैंकों को मिल रही मजबूती: त्रिवेन्द्र

बता दें कि भूस्खलन के बाद ग्रामीणों तथा पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद नीचे दबे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। बता दें कि गैरखेत- लखमारा- चलकाना के लिए नई सड़क बन रही है जिसमें लोडर मशीन लगी हुई थी उसी दौरान भूस्खलन होने से यह मशीन उसके चपेट में आ गई और दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की प्रारंभिक जांच कर ली गई है और जांच टीम में हेड कांस्टेबल जीवन गिरी, राजेंद्र प्रसाद, पीआरडी जवान प्रताप राम, पूरन राम आदि शामिल थे। यह भूस्खलन सोमवार की देर शाम को हुआ।

यह भी पढ़ें -  सर्किट हाउस, काठगोदाम में मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा की अध्यक्षता में लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की


इस भूस्खलन के दौरान 20 वर्षीय भीम चौहान पुत्र बालचंद्र चौहान निवासी बलिया उत्तर प्रदेश और 25 वर्षीय मंजीत निवासी बलिया उत्तर प्रदेश दब गए जिसके बाद बहुत मुश्किल से उन्हें रेस्क्यू किया गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उन दोनों की मौत हो गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999