यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन, स्यानाचट्टी के पास 200 मीटर सड़क ध्वस्त, DM ने दिए राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से 200 मीटर सड़क ध्वस्त

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से 200 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है। शमीवार को डीएम प्रशांत आर्य ने मौके पर पहुंचकर संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया। साथ ही राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री हाईवे पर यूटिलिटी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चार घायल

यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से 200 मीटर सड़क ध्वस्त

निरीक्षण के दौरान डीएम को जानकारी मिली कि जंगल चट्टी में मार्ग का करीब 200 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते यातायात बाधित हुआ। मौके पर पहुंचकर डीएम ने तुरंत मलबा हटाने और वायरक्रेट के माध्यम से क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  गन्ने से भरे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, ऐसे हुआ हादसा,देखे video

मार्ग को खोलने का कार्य जारी

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देश दिए कि आवाजाही जल्द से जल्द सुचारू होनी चाहिए, इसके लिए मशीनों और श्रमिकों की संख्या जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाए। फिलहाल मार्ग को खोलने के लिए एक पोकलेन और एक जेसीबी तैनात की गई है।

अस्थायी झील का जलस्त हुआ कम

गौरतलब है कि स्यानाचट्टी क्षेत्र में बनी अस्थायी झील का जलस्तर कम होने और झील के खुलने के बाद वहां आवाजाही सामान्य हो चुकी है। वहीं यमुनोत्री राजमार्ग के अन्य चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात कर काम किया जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999