उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें,सीएम ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए दिल्ली बस संचालन पर आए संकट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 100 अनुबंधित बसों को भी अनुमति दी गई है। उन्होंने तेजी से इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए। दरअसल, परिवहन निगम के पास बीएस-6 बसों की भारी किल्लत है।

यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त सहित अनेक पत्रकार "सोन रत्न "पुरुस्कार से सम्मानित

दिल्ली में बीएस-4 या इससे नीचे के मानकों की बसों की एंट्री बंद होने के बाद निगम के लिए बस सेवा का संचालन कठिन हो गया है। परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कई माह पहले 175 नई बसें (100 डीजल, 75 सीएनजी) खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ था।

इसे शासन को भेज दिया गया था, लेकिन शासन में लटका हुआ था। अमर उजाला ने 18 नवंबर के अंक में मुद्दा उठाया था, इसके बाद मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन को तत्काल प्रस्ताव पर वार्ता के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  यहां छठी मंजिल से कूदकर एमबीबीएस के सेकंड ईयर के छात्र ने की आत्महत्या

सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने बताया, इनमें से बीएस-6 मानक की 100 डीजल बसें तत्काल खरीदने पर मुख्यमंत्री धामी ने अनुमोदन दे दिया है। उन्होंने संकट को देखते हुए 100 सीएनजी बसें अनुबंधित करने के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन दिया है। अब विभागीय स्तर पर तेजी से निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 200 नई बसें मिलने के बाद परिवहन निगम के लिए दिल्ली मार्ग पर संचालन काफी आसान हो जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999