आज गौला खनन संघर्ष समिति में चल रहे धरनेके 21 वे दिन कामरेड नेता बहादुर सिंह जग्गी जी ने अपना दल बल के साथ समर्थन दिया। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी लाल कुआं ने धरना स्थल पर आकर धरना स्थल का जायजा लिया और 31 दिसंबर के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का आश्वासन पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया।
वही लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल हल्दुचौर में सांसद अजय भट्ट से मिला और उनसे अभी तक रौल्टी एक समान होने के संबंध में पूछा पूर्व में सांसद को एक ज्ञापन सर्किट हाउस में दिया था। वही विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि अभी 22 जनवरी को गौला के 10 साल पूरे हो रहे हैं उसके आगे की अनुमति लेने के लिए शासन ने यहां से फाइल भेजी थी उसमें कुछ कमियां होने के कारण फिर वह फाइल वापस आ गई। दूर-दूर तक अभी 10 साल की लीज की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं है।
जिसका गौला खनन संघर्ष समिति के धरने में बैठे वाहन स्वामियों ने नारे लगाकर पुरजोर विरोध किया। धरने में बैठे अध्यक्ष भगवान धामी, कैलाश भट्ट , सुरेश जोशी, राजू चौबे, रमेश जोशी, इंदर सिंह नयाल ,गणेश बिरखानी, खीमानन्द बलसुनी, रमेश कंडपाल, पंकज दानू , वीरेंद्र दानू ,मनोज बिष्ट ,लक्ष्मी दत्त जोशी, नरेंद्र कार्की, नवीन दूंम्का, बलराम निताई दास शहीद सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे। मौके पर शांतिपुरी से आ रहे ओवरलोड रेता से भरी गाड़ियों को खड़ी करवाई।धरने मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के माताजी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ और उनको श्रद्धांजलि दी गई।