नैनीताल में 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल, नकल माफिया की गिरफ़्तारी के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

खबर शेयर करें -
नैनीताल में 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल, नकल माफिया की गिरफ़्तारी के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों में भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा आज पूरे राज्य में शुरू हो गई। शनिवार को पुलिस द्वारा नकल माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

SDM ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का एडीएम विवेक राय ने निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। एडीएम ने बताया कि पूरे जिले में करीब 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए हल्द्वानी में 46, कालाढूंगी में 3 और रामनगर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  पेड़ से टकराई कार , 3 बच्चों समेत 9 लोग घायल

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

एसडीएम ने बताया कि किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का दुरुपयोग न हो सके। इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999