24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, संजू को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमें लगीं

खबर शेयर करें -

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ संजू 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। उस पर यूपी- उत्तराखंड में 27 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 15 मुकदमे सिर्फ बरेली में ही विचाराधीन हैं। वह शातिर अपराधी है और पास्को एक्ट के तहत भी जेल जा चुका है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई है जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत के स्वाला में वाहन के अनियंत्रित होने खाई में गिरने पर वाहन सवार की मौत

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने आज प्रेस वार्ता कर संजू के साथ ही गिरफ्तार किए गए ट्रांजिट कैंप निवासी अंशु रस्तोगी पुत्र राजा रस्तोगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंशु रस्तोगी के पास से लेडीज पर्स, मोबाइल फोन, पायल विछुवे के अलावा मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई है। बताया कि अंशु शातिर बदमाश है और उसका साथी फराक संजू उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार पुत्र राजेंद्र पाल निवासी ग्राम सकुली, थाना शाही, उत्तर प्रदेश 27 मुकदमों में नामजद है। उत्तर प्रदेश के बरेली में ही उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि संजू को गिरफ्तार करने की पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाही, दो वाहन पकड़े

उन्होंने बताया कि शहर में आए दिन होने वाली लूट की घटनाओं में भी यही बदमाश होना प्रतीत होते हैं। आपको बताते चलें कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान सिडकुल चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मोहन चंद्र भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999