उत्तराखंड शासन में प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ा तबादला हुआ है शासन स्तर पर 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला के साथ-साथ 25 पीसीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है शासन ने कुमाऊं मंडल के आईजी योगेंद्र सिंह रावत का तबादला करते हुए श्रीमती रिधिम अग्रवाल को डीआईजी कुमाऊं बनाया है.देखे सूची



