सेना को मिले 282 अग्निवीर, रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में ली देश सेवा की शपथ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हर पहाड़ी भारतीय सेना में जाने का सपना देखता है। शनिवार को रानीखेत में दूसरे बैच के अग्निवीरों ने शपथ ली और इसी के साथ भारतीय सेना को 282 अग्निवीर और मिल गए हैं।

भारतीय सेना को मिले 282 अग्निवीर
शनिवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में देश सेवा के लिए दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने कदम बढ़ाए। इन अग्निवीरों ने ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में देश सेवी की शपथ ली। इन अग्निवीरों ने आर्मी बैंड की धुन पर कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया।

यह भी पढ़ें -  मुश्किल में एल्विश यादव, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर, एफएसएल रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा, कसेगा शिकंजा

ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में लिया देश सेवा का संकल्प
दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में देश सेवा का संकल्प लिया। अग्निवीरों ने मार्च पास्ट किया परेड की सलामी लेते हुए केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने जवानों का हौंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि हर सैनिक के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुमाऊं रेजिमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की सरहदों की सुरक्षा में केआरसी से प्रशिक्षण लेकर वीर सैनिक जुटे हैं जो पूरे कुमाऊं के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में इस दिन होगा रोजगार मेले का आयोजन

अग्निवीर खुशी से झूमें, परिवारों में भी खुशी की लहर
भारतीय सेना की हिस्सा बनने पर अग्निवीर खुशी से झूम उठे। बता दें कि ये अग्निवीर कुमाऊं रेजीमेंट और नागा रेजीमेंट का हिस्सा बनेंगे। अपने बेटे, भाई को सेना की वर्दी में परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली। हर किसी की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999