उत्तराखंड के 10 जिलों में 330 महिला होमगार्ड की भर्ती, 2 मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में महिला होमगार्ड्स की परीक्षा के लिए तैयारी करने वालीं और वर्तमान में होमगार्ड के पद पर तैनात लोगों के लिए राज्य सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है।

यह हम सबको पता है कि होमगार्ड्स की क्या महत्वता है। चाहे वो ट्रैफिक व्यवस्था संभालना हो या चुनाव के समय कानून व्यवस्था बनाए रखनी हो, वे कई जगहों पर तैनात किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  ज्ञानवापी सर्वेक्षण: कोर्ट के फैसले से पहले हिंदू पक्ष के वकील का बयान, बोले- ‘बिना नुकसान पहुंचाए हो सकता है सर्वे’

होमगार्ड राज्य की कानून व्यवस्था में अहम योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार होमगार्ड्स के लिए अनोखी सौगात लेकर आई है। उत्तराखंड में महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर सीएम धामी ने बढ़ा ऐलान किया है।

राज्य के 10 जनपदों – ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ, चम्पावत, अल्मोड़ा बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवको की एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या-330) पदो पर भर्ती किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग ने संभाला मोर्चा

इसी के साथ अंतरजनपदीय ड्यूटी और राज्य की सीमा में निर्वाचन ड्यूटी के साथ रैतिक परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवको को 180 प्रतिदिवस भोजन भत्ता दिए जाने का फैसला भी लिया गया है।

होमगार्ड्स की ड्यूटी के 24 घंटे के भीतर घायल / बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवको को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 6 माह तक ड्यूटी भत्ता देने का भी सीएम धामी ने ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें -  मुश्किल के इस दौर में कुछ लोग लाशों तक को नहीं बख्श रहे,और उन्हें मुनाफा कमाने का बना रहे जरिया

साथ ही अवैतनिक प्लाटून कमांडर के मानदेय में 1000 से 1500 रुपये प्रतिमाह, अवैतनिक सहायक कम्पनी कमांडर के मानदेय में 1200 से 2000 प्रतिमाह और अवैतनिक कम्पनी कमांडर के मानदेय में 1500 से 2500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999