38th National Games : 20 किमी रेस वॉक में टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, उत्तराखंड के खिलाड़ी ने दिखाया दम

खबर शेयर करें -

38th National Games : 20 किमी रेस वॉक में टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, उत्तराखंड के खिलाड़ी ने दिखाया दम

20 km race walk record broken after 14 years in 38th National Games : उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स के रेस वॉक इवेंट में इतिहास रच दिया गया. बता दें 14 साल बाद पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक का राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूट गया है.

14 साल बाद टूटा 20 किमी रेस वॉक का रिकॉर्ड

बता दें 2011 में झारखंड के गुरमीत सिंह ने 1 घंटा 23 मिनट 26 सेकंड में रेस पूरी कर यह रिकॉर्ड बनाया था, जो इस बार छह भारतीय एथलीटों ने पीछे छोड़ दिया. सबसे तेज प्रदर्शन करते हुए सर्विन सेबस्टियन (SSCB) ने 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया राष्ट्रीय खेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें -  ट्रक खाई में गिरा.एक की मौत. एक घायल।।

उत्तराखंड का खिलाड़ी भी है शामिल

इसके अलावा उत्तराखंड के सूरज पंवार, पंजाब के अमनजोत सिंह, सर्विसेज के परमजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के राम बाबू और राजस्थान के मुकेश निठारवाल ने भी गुरमीत सिंह के 2011 के रिकॉर्ड से बेहतर समय निकाला.

नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड (New National Games Record In Race walk)

  • Servin Sebastian (Services) – 1:21:23
  • SurajPanwar (Uttarakhand) – 1:21:34
  • Amanjot Singh (Punjab) – 1:21:42
  • Paramjit Singh (Services) – 1:22:02
  • Ram Babu (Uttar Pradesh) – 1:22:26
  • MukeshNitharwal (Rajasthan) – 1:22:52
यह भी पढ़ें -  होली के लिए रेलवे चला रहा है विशेष ट्रेन

महिलाओं ने भी तोड़ा 10 किमी रेस वॉक में रिकॉर्ड

पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूटा. 2023 में मणिपुर की वाई बाला देवी द्वारा बनाए गए 51:56 के रिकॉर्ड को नौ एथलीटों ने तोड़ा, और हरियाणा की रवीना ने 45 मिनट 52 सेकंड के नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल जीता है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999