बड़ी खबर- प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले बनेंगे 4 नए नगर पंचायतें

खबर शेयर करें -

नगर निकाय चुनाव से पूर्व राज्य में 4 नए नगर पंचायतें बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रस्ताव में शहरी विकास विभाग ने कैंपटी, आदिबद्री, नंदानगर और गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने की तैयारी कर रहा है। पूर्व में सीएम धामी ने इन चारों को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के लिए घोषणा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  02 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती समारोह को सादगी के साथ मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण बैठक सम्पन्न

आगामी चुनावों से पहले शहरी विकास विभाग ने चारों को नगर पंचायत का दर्जा देने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। बता दे इसके अंतर्गत टिहरी जिले में स्थित कैंपटी के आसपास के एक दर्जन गांवो को शामिल किया जा रहा है। जबकि चमोली जिले में आदिबद्री और नंदानगर (घाट) के 30 गांवो को शामिल किया जा रहा है। घाट के लिए अंतिम प्रस्ताव डीएम के स्तर से मांगे गए हैं। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गुप्तकाशी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अहम पड़ाव है। इसमें 9 गांवो को शामिल किए जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने तैयार किया है। इसके अलावा विभाग भगवानपुर नगर पंचायत को भी नगरपालिका बनाने की तैयारी कर रहा है। अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडे कहना है कि सीएम घोषणा के क्रम में उक्त प्रस्तावों पर काम चल रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999