बीते एक हफ्ते में आए डेंगू के 472 मामले , 3 मौत, यहां जानें

खबर शेयर करें -

472 cases of dengue in last one week in Delhi, 3 deaths

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते एक हफ्ते में डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक डेंगू से 3 मौतें भी हुई हैं। अब तक कुल डेंगू के 4533 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम ने ये जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने की जिलाधिकारी से नहर कवर कर बाई-पास चौड़ीकरण हेतु धन स्वीकृति की माँग रखी

एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है डेंगू

बता दें कि डेंगू बीमारी एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी में तेजी से प्लेटलेट्स गिरते हैं, इससे मरीज की हालत बिगड़ती जाती है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ता है। गंभीर स्थिति में पहुंचने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। इस बीमारी के आम लक्षण तेज बुखार, उल्टी और सिर में दर्द है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ आपदा की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र से मांगा जाएगा विशेष पैकेज, मुख्य सचिव ने विभागों को दिए आंकलन के लिए निर्देश

मरीज को ये खाना चाहिए

डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाना चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रभारी सचिव ने किया केदार घाटी में क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का निरीक्षण

डेंगू के बाद के प्रभाव

थकान-कमजोरी का रहना

सांस लेने में दिक्कत होना

जोड़ों में दर्द का रहना

खून की कमी होना

डेंगू के लक्षण

तेज बुखार

प्लेटलेट्स कम

शरीर में दर्द

डायरिया

सिरदर्द

रैशेज

वॉमिट

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999