नौकरानी की मौत के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारी से 5 लाख की अवैध वसूली

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक सरकारी अधिकारी से नौकरानी की मौत के बाद उसके कथित पति द्वारा डरा-धमकाकर 5 लाख रुपए की नगदी और 3 ब्लेंक चेक की अवैध वसूली करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपों के अनुसार आरोपित ने धमकी दी है वह पीड़ित को पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार और नाजायज संबंध बताकर पुलिस में फंसा देगा। लेकिन पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित धमकीबाज पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बसंत विहार में रहने वाले एक सरकारी अधिकारी के घर पर वर्ष 2016 से एक महिला घर का काम करती थी। पिछले वर्ष 2022 में बीमारी से उसकी मौत हो गई। इसके बाद दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति ने खुद को मृतका का पति बताते हुए सरकारी अधिकारी को डरा-धमका कर ₹14 लाख की मांग की। धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर वह महिला को जहर देकर मारने और महिला से नाजायज संबंधों की झूठी अफवाह फैला देगा तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा।
इस तरह उसने पीड़ित से ₹5 लाख की अवैध वसूली कर ली। लेकिन इसके बाद भी आरोपित की पैंसे की भूख कम नहीं हुई। आरोप है कि इसके बाद वह बाकी के रुपयों के लिए अपने दोस्तों के साथ नशे की हालत में पीड़ित के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर उसने जबरन तीन ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए। अब इस मामले में पीड़ित ने मुखानी पुलिस में आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लखनऊ से घूमने आया पर्यटक.गिरा खाई में. मच गई चीख-पुकार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999