केदारनाथ से लौट रहे सेना के रिटायर्ड बिग्रेडियर समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़।यहां पर केदारनाथ से लौट रहे सेना के रिटायर्ड बिग्रेडियर समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे करीबन घटना पिथौरागढ़-थल मार्ग में मुवानी के पास की है। इस दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड सेना के अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हैं। सभी अपने वाहन से केदारनाथ से लौट रहे थे। बारिश के कारण मोबाइल फोन पर नेटवर्क ना होने के कारण घनटा की जानकरी देरी से लगी। अगर समय रहते पुलिस को जानकारी मिल जाती तो शायद जान बच जाती।मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के निकटवर्ती बूंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने गांव के परिजन और नेपाल निवासी पुरोहितों के साथ अपने कुलदेवता की मूर्ति और बर्तनों को नहलाने के लिए केदारनाथ गए थे।

यह भी पढ़ें -  किच्छा में चलाया जा रहा था अवैध मदरसा, अंधेरे कमरें मे बंद थी 22 बच्चियाँ, संचालिका गिरफ़्तार

केदारनाथ से सभी वापस घर को लौट रहे थे कि आज सुबह पांच बजे के आसपास जब थल से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे। थल से लगभग 12 किमी दूर मुवानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।रामगंगा नदी पार स्थित तहसील बेरीनाग के मायल गांव के ग्रामीणों ने वाहन के गिरने की आवाज सुनी, नाले मेें वाहन की हैडलाइट भी देखी लेकिन संचार सेवा ठप होने के कारण ये सूचना पुलिस को नही दे पाए। ग्रामीण पैदल मुवानी पहुंचे और सुबह उन्होंने स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुद बचाव कार्य में जुटे। वहां के लड़के दस किमी दूर थल पुलिस थाने गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ औऱ एंबुलेंस पहुंची। वाहन को काट कर शवों को बाहर निकाला गय़ा. उस वक्त तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।3 लोग घायल थे।पुलिस तीनों घायलों को मुवानी अस्पताल ले गई। घटनास्थल से मात्र डेढ़ किमी दूर अस्पताल पहुंचने तक एक घायल ने दम तोड़ दिया।जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान सहित सेना पुलिस और सेना के अधिकारियों ने पहुंच कर शोक जताया। एडीएम एफआर चौहान मार्ग बंद होने के उपरांत भी घटनास्थल तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों की जानकारियां ली

मृतक
दुर्घटना में बिग्रेडियर विनोद चंद 65 वर्ष पुत्र विक्रम चंद, निवासी बुंगा हाल निवासी चिमिस्या नौला पिथौरागढ़, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद, निवासी बुंगा पिथौरागढ़, दीपक अवस्थी पुत्र शिव दत्त अवस्थी निवासी पाटन जिला बैतड़ी नेपाल, मनमोहन जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी निवासी पाटन सैलड़ नेपाल और रघुवीर चंद पुत्र कुंवर चंद निवासी बुंगा पिथौरागढ़ की मौत हो गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999