गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के 58वें दिन वाहन स्वामीयो ने अपना धरना कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के महामंत्री पप्पू तलवार के क्रेशर देवभूमि पर दिया। वाहन स्वामियों का कहना था पूर्व में स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई तो उन्होंने अपनी बड़े वजन के बारे में कुछ भी वाहन स्वामियों से नहीं कहा और 3 दिन के अंदर रेट निर्धारित करने की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गौला में फ्री वजन कर दिया। वाहन स्वामियों का कहना है हम सभी अपने वाहनों को रिसरेंडर करा कर इस बार गौला नहीं चलेंगे।
संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा कल से प्रत्येक स्टोन क्रेशर पर उनके स्टोन क्रेशर उसे जो माल ओवरलोड भरकर बाहर निकल रहा है उस को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक स्टोन क्रेशर पर एक नोटिस देंगे और एक ज्ञापन ओवरलोड के खिलाफ कोतवाली लालकुआं दंगे और एक ओवरलोड के खिलाफ परिवहन विभाग में ज्ञापन देंगे । उसके बाद भी ओवरलोड माल बाहर निकलेगा तो उस गाड़ी गौला खनन संघर्ष समिति रोककर पुलिस या परिवहन के हवाले करेगी। गौला का संघर्ष पूरे सीजन तक चलते रहेगा स्टोन क्रेशर ऊपर तेज नजर रहेगी बाहर का माल आने पर स्टोन क्रेशरो का घेराव भी किया जाएगा। शाम तक पुलिस क्षेत्राधिकारी लाल कुआं धरना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी वालों की समस्या सुनकर कल स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की बैठक करा कर वाहन स्वामी से बात कराने की बात कहकर वाहन स्वामी का धरना स्थगित करवाया। आज धरना देने वालों में लाल कुआं के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी ,कैलाश चंद्र भट्ट, सुरेश चंद जोशी, गणेश बिरखानी, गुड्डू पांडे , रमेश कांडपाल,नवल जोशी ,नफीस चौधरी, नरेंद्र राणा ,विजय बिष्ट ,दिगंबर रावत ,सुरजीत सिंह ,नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे ,वीरेंद्र दानू ,हरीश सुयाल, तारा नगरकोटी, खष्टी बल्लभ, कबीराज धामी, बलराम निताई दास, पूरन पांडे, पूरन पाठक, लक्ष्मी दत्त दुमका ,नवीन अंडोला, गोकुल भट्ट ,राजू चौबे, रमेश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष ,इंदर सिंह नयाल ,राजू जोशी, निरंजन जोशी, बंशीधर भट्ट ,मोहन भट्ट, भास्कर नन्द भट्ट आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।