हैदराबाद। श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास मची भगदड़ की चपेट में आकर महिला समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए तीन दर्जन से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भानु प्रकाश की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात तकरीबन 9:30 बजे मंदिर के बैकुंठ द्वार दर्शन के टिकट के लिए 91 काउंटर खोले गए थे। जहां 4000 से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में लगकर टिकट ले रहे थे। इसी दौरान आगे जाने की होड में टिकट ले रहे लोगों में भगदड़ मच गई, परिणाम स्वरूप भागने के चक्कर में लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इस दौरान जमीन पर गिरी मल्लिका नामक महिला की पब्लिक के दबाव में आकर मौत हो गई है। इस हादसे में पांच अन्य लोग भी मौत का निवाला बने हैं। घायल हुए 40 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Also Read – केंद्र से नाराज किसान ने शंभू बॉर्डर पर गटक लिया जहर- हालत गंभीर श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में हुए इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताते हुए फोन पर उच्च अधिकारियों के हालातों की जानकारी ली और उनसे घटना स्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तिरुपति जाकर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करेंगे
तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में 6 की मौत- 40 हुए जख्मी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999