नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप,मामले की जांच जारी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल गेम्स शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस बीच सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  व्यापारियों को उजाड़े जाने के खिलाफ कल धरने पर बैठेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल गेम्स के मद्देनजर रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. जिसके लिए तैयारी चल रही है. रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई जा रही है. हॉकी खिलाड़ी भी अभ्यास के लिए शिविर में पहुंची थी. रविवार रात खिलाड़ी पुलिस के पास पहुंची और मामले को लेकर तहरीर दी.

यह भी पढ़ें -  एकतरफा प्यार में पागल छात्र ने कॉलेज के बाहर छात्रा को मारी गोली

मामले की जांच जारी

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. इसके साथ ही कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी का कहना है कि मामले की अभी जांच जारी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999