साइबर ठगी के 7 लाख 78 हजार की धनराशि हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वापस कराये

खबर शेयर करें -

7 लाख 78 हजार की धनराशि हल्द्वानी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वापस कराये गये

18 मार्च को शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह निवासी पीरुममदारा रामनगर द्वारा चौकी पीरूमदारा ने भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरुमदारा को एक तहरीर दी गयी कि 17 मार्च की शाम को किसी अन्जान व्यक्ति का फोन उनके पर फोन आया कि तुम्हारा जिओ सिम बन्द हो चुका है तथा उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाईल फोन पर आये ओटीपी नंबर चाहिए जिसके द्वारा हम तुरन्त आपके जिओ सिम को तत्काल खोल देंगे। शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिह ने मोबाईल पर आये ओटीपी को अज्ञात फोन कर्ता को देने के पश्चात धीरेन्द्र सिंह के खाते (7 लाख 78 हजार) धनराशि की ठगी होना बताया। उक्त तहरीर के आधार पर भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरुमदारा ने तत्काल साइबर ठगी की सूचना साईबर सैल जनपद नैनीताल के मोबाईल नम्बर 8171200003 पर सूचना दी। उक्त ठगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल प्रभारी को निर्देशित किया। साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि 778000/- रूपये को ब्लॉक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे तत्काल वापस कराये। पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अकूत संपत्ति का मालिक है हाकम सिंह , थाईलैंड तक फैला साम्राज्य

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999