ठंड में नाइट ड्यूटी लगाने पर पुलिसकर्मी ने ऐसे लिया अधिकारी से बदला, लोग बोले- दीवान जी से पंगा ना लो भाई! Video

खबर शेयर करें -

Police Waale Ka Majedaar Video: पुलिस वाले ने दीवान जी के लिए एक मजेदार वीडियो बनाया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में पुलिसवाला बताता है कि कैसे ‘दीवान जी’ ने उसकी नाइट ड्यूटी लगा दी है। जिसका बदला लेने के लिए उसने एक नायाब तरीका खोजा है। इस क्लिप पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं

video link- https://youtube.com/shorts/ELEl1Eok2-U?si=jgBGWQro9E39AGEP

मध्य प्रदेश में पुलिस में कार्यरत रणवीर सिंह चौहान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी वीडियो की वजह से चर्चा में रहते है। इस बार नाइट ड्यूटी लगाए जाने पर उन्होंने एक ऐसा वीडियो बनाया है। जो इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। न सिर्फ लोग उनकी इस नई वीडियो को देखकर हंस रहे है। बल्कि कमेंट सेक्शन में उनके लुक को पुष्पा फिल्म के इंस्पेक्टर शेखावत के साथ कंपेयर करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में खनन व्यवसाइयों का आंदोलन जारी, वाहन सरेंडर करने पहुंचे आरटीओ दफ्तर

हर पल मेरी याद तुझे तड़पाएगी…
उज्जैन में पोस्टेड रणवीर सिंह चौहान इस वीडियो में बताते है कि आज दिन में ड्यूटी को लेकर दीवान जी से थोड़ी बात हो गई थी। तो गुस्से में आकर उन्होंने मेरी नाइट ड्यूटी लगा दी। अब मैं हर आधे घंटे पर फोन करके उनको लोकेशन और रिपोर्ट दे रहा हूं। तो दीवान जी सुनना। इसके बाद वीडियो में ‘हर पल मेरी याद तुझे तड़पाएगी…’ गाना बजने लगता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों को अबतक नहीं मिली जनवरी की सैलरी, 11करोड़ रुपए से मदद करेगा शासन

जिसके साथ करीब 32 सेकंड की यह Reel खत्म हो जाएगी। बताते चलें कि राजा हिंदुस्तानी फिल्म का यह गाना आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया है। इस गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक, और सपना अवस्थी ने आवाज दी है। इंस्पेक्टर साहब की इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए है। जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Instagram पर @copranveerrajpoot ने यह Reel पोस्ट करते हुए लिखा- हमसे बहस नींद तहस नहस सुबह के 5.30 बजे गश्त के बाद। अब तक इस Reel को साढ़े 35 लाख से अधिक व्यूज और 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं पोस्ट पर 8 हजार से अधिक कमेंट भी आए हैं

यह भी पढ़ें -  तेज आंधी-तूफान के बीच कार में आ गिरा पेड़, एक की गई जान

अरे ये तो शेखावत सर है…
अरे ये तो शेखावत सर है…
यूजर्स दीवान जी के लिए बनाई गई पुलिसवाले की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे ये तो शेखावत सर है। अरे आप इधर-किधर आ गए। वो चंदन के ट्रक तो निकल गए है। दूसरे यूजर ने कहा कि बड़ा दर्द है छोरे तेरी नाइट ड्यूटी में तो। एक अन्य यूजर ने कहा कि दीवान जी से पंगा न लो भाई…. जल में रहकर मगर से बैर नहीं करते

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999