

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत को खनन सचिव के लिए दिए गए अमर्यादित बयान की निंदा की है. बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत के बयान को अमर्यादित बताया है. साथ ही कहा कि सभी भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों को अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी सांसद को नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसी भी अधिकारी को लेकर इस तरह का बयान निंदनीय है. दरअसल सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद प्रदेश के खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन कम हुआ है और राजस्व बढ़ा है. जिसके जवाब में मीडिया से बातचीत में हरिद्वार सांसद ने अधिकारी के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था.
क्या है पूरा मामला
बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में उत्तराखंड में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने लोकसभा में कहा था कि ‘मैं आज बहुत ही संवेदनशील और गंभीर विषय पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. विषय उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में रात के समय अवैध रूप से संचालित अवैध खनन ट्रकों से संबंधित है’.
त्रिवेंद्र रावत ने कहा था कि सरकार और प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खनन माफिया अवैध ट्रकों का संचालन खुलेआम कर रहे हैं. इन ट्रकों में भारी मात्रा में ओवरलोडिंग की जाती हैं. बिना किसी वैध अनुमति के खननों को परिवहन किया जाता है. इन अवैध गतिविधियों के कारण प्रदेश की सड़कों और पुलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार से अवैध खनन को रोकने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने का आग्रह किया था. साथ ही कहा था कि रात के समय ट्रकों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और सख्ती से इसकी निगरानी की जाए.
खनन सचिव ने दिया था सांसद को जवाब
उनके संसद में दिए बयान के बाद खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने कहा था कि राज्य गठन के बाद से 2002 से 2025 तक उत्तराखंड राज्य को खनन से कभी भी 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त नहीं हुआ. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश लगाकर राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया है. जिसे उन्हें सरकार की उपलब्धि बताया था.
अधिकारी के लिए सांसद ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
खनन सचिव बृजेश कुमार संत की प्रतिक्रिया पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. बता दें एक निजी चैनल से बातचीत में सांसद त्रिवेंद्र ने अपने बयान में अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था. सांसद के बयान के बाद से उत्तराखंड में माहौल गरमाया हुआ है