हरिद्वार-दिल्ली हाईवे में भीषण हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत

Ad
खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बीती रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कोडा कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  बैंककर्मी ने हरिद्वार में गंगनहर में मारी कूद, सुसाइड नोट में बताई वजह


हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के थाना इंचार्ज नरेश राठौर के अनुसार, बीती रात सूचना मिली कि एक स्कोडा कार रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें -  जिला अधिकारी की औचक छापेमारी जनपद के विभिन्न कार्यालय पर अचानक छापेमारी से मचा हडकंप


पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (25 वर्ष), निवासी ए17 बृजेश नगर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में यीशु पुत्र महेश पाल (25 वर्ष), निवासी हरपुर कला, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार शामिल हैं। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां विधवा भाभी को शादीशुदा देवर ने बनाया अपनी हवस का शिकार


प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और जो भी तथ्यों का पता चलेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999