ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या : पन्नी में मिला शव, इलाके में मची सनसनी

Ad
खबर शेयर करें -

साथी के सिर पर पत्थर से वार कर फरार हुआ मजदूर

E-rickshaw driver brutally murdered : रुड़की में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रसूलपुर फोरलेन के किनारे रविवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव काली पन्नी में मिला. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से ही लापता चल रहा था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

पन्नी में मिला ई-रिक्शा चालक का शव

मृतक की पहचान मुन्ना निवासी सुनहरा गांव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मुन्ना क्षेत्र में ही ई-रिक्शा चलाता था. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से लापता चल रहा था. परिजनों ने युवक की तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: 97 पेटी शराब चुनाव से पहले पकड़ी, 24 तस्कर गिरफ्तार, आचार संहिता का सख्ती से पालन

हत्या की क्रूरता से कांपा इलाका

रविवार सुबह राहगीरों ने रसूलपुर फोरलेन के किनारे काली पन्नी में लिपटे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पन्नी खोली तो अंदर का दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था. युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और गले में बेल्ट बंधी हुई थी. हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब तक डाल दिया था.

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग ने लालकुआं, हल्दूचौड़ समेत इन क्षेत्रो में की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई निजी क्लिनिको पर 50-50 हजार का जुर्माना, क्लिनिक किए बंद.मचा हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या को किसी रंजिश या लूट की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. मामले की जांच जारी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999