खुशखबरी: छात्रों को जल्द मिलेंगी निःशुल्क किताबें, मंत्री ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

education department

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने सरकारी आवास पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलों को एक सप्ताह के भीतर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र के लिए किताबें खरीदने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने का भी आदेश दिया।

छात्रों को जल्द मिलेंगी निःशुल्क किताबें

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, गणवेश, स्कूल बैग और अन्य पढ़ाई की सामग्री दे रही है। गणवेश और स्कूल बैग की राशि सीधे बच्चों के खाते में भेजी जाती है, जबकि किताबें स्कूलों तक विभाग भेजता है।

यह भी पढ़ें -  करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, हत्यारों ने चाय पी फिर गोली मार दी

शिक्षा महानिदेशक को दिए एक सप्ताह के भीतर जानकारी देने के निर्देश

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुना कि कई दूरदराज के स्कूलों में किताबें समय पर नहीं पहुंचीं। इसलिए उन्होंने शिक्षा महानिदेशक को सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर एक सप्ताह में जानकारी देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

स्कूल खुलते ही बच्चों को मिल सके किताबें: मंत्री

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि नए सत्र के लिए किताबों की खरीद की प्रक्रिया अभी से शुरू हो जाए ताकि स्कूल खुलते ही सभी बच्चों को किताबें मिल सकें। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत छात्रों के चयन और आपदा से टूटे स्कूलों के निर्माण की भी समीक्षा करने को कहा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999