सीएम ने आपदा प्रभावितों के साथ मनाई दीपावली, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

cm dhami diwali disaster affected people

दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहस्त्रधारा के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे। इस दौराम सीएम ने काली गाड़, मझाड़ा गांव और सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

सीएम ने आपदा प्रभावितों के साथ मनाई दीपावली

संवेदनशीलता और अपनत्व का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सीएम धामी ने अपनी दीपावली आपदा प्रभावित परिवारों के बीच में जाकर मनाई। सीएम खुद उनके घर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों से बातचीत की। सीएम ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार अधिकारियों को रिवर ट्रेनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  नाराज पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाने के बाद खुद की आत्महत्या………….. मची सनसनी………….. पल भर में परिवार हुआ तबाह……… …..
CM celebrates Diwali with disaster affected people

सीएम ने जाना प्रभावितों का हाल

सीएम ने प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता और पुनर्वास का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति की पीड़ा, सरकार की पीड़ा है। सीएम ने कहा कि दिवाली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि संवेदनाओं और एकता का त्योहार है। ।

यह भी पढ़ें -  Video- खानपुर विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

सीएम ने दिए पुनर्निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों को जल्द गति से पूरा किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। सीएम ने कहा कि आपदा के कारण किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  नेपाल सीमा के पास फटा बादल, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में मचाई तबाही,

सीएम ने कहा जिन परिवारों के घर आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। सीएम ने कहा को प्रभावित परिवार जो फिलहाल किराए पर रह रहे हैं, उनके किराए के भुगतान की व्यवस्था भी निर्धारित मानकों के अनुसार की जाएगी। सीएम को दिवाली पर्व पर अपने बीच देख प्रभावित परिवार काफी खुश नज़र आए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999