कौन हैं samantha के दूसरे पति Raj Nidimoru?, उम्र में 12 साल का अंतर, पहले हो चुकी है शादी, जानें तलाक, नेट वर्थ तक सब

खबर शेयर करें -

कौन हैं samantha के दूसरे पति Raj Nidimoru?, उम्र में 12 साल का अंतर, पहले हो चुकी है शादी, जानें तलाक, नेट वर्थ तक सब

who is raj-nidimoru-biography_

Who is samantha husband Raj Nidimoru: सोमवार 1 दिसंबर को सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने गुपचुप शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सामंथा ने खुद इंस्टागाम पर शेयर की हैं। शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में की गई। बता दें कि दोनों राज और सामंथा की ये दूसरी शादी है। जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि सामंथा के दूसरे पति Raj Nidimoru है कौन और करते क्या है? कितनी नेट वर्थ है और उनकी पहली शादी क्यों टूटी, चलिए जान लेते है।

कौन हैं सामंथा के दूसरे पति राज ? Who is samantha husband Raj Nidimoru

बताते चलें कि राज निदिमोरु एक इंडियन-अमेरिकन फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं। साथ ही वो फेमस सीरीज’द फैमिली मैन’ के क्रिएटर, डायरेक्‍टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। कृष्‍णा डीके साथ मिलकर उन्होंने फर्जी वेब सीरीज भी दी है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी का जलवा बरकरार, 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32 वें स्थान पर ।

साथ ही स्त्री और गो गोवा गॉन जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी का क्रेडिट भी इन दोनों को ही जाता है। जहां अभिनेत्री ने नागा चैतन्‍य से तलाक के बाद शादी की। तो वहीं राज का भी उनकी पहली पत्नी के साथ विवादित रिश्ता रहा है।

उम्र में 12 साल का अंतर

वैसे तो राज लाइमलाइट से दूर ही रहते है। हालांकि सामंथा के साथ डेटिंग की खबरों के चलते वो चर्चाओं में आ गए। 4 अगस्त, 1975 को राज निदिमोरु का जन्‍म तिरुपति, आंध्र प्रदेश में हुआ। अभी फिलहाल उनकी उम्र 50 साल(raj nidimoru age) हैं। तो वहीं सामंथा 38(samantha age) साल की है। फिल्ममेकिंग के पैशन के चलते उन्होंने अपना सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का करियर छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने कृष्णा डीके के साथ टीम बनाई। आज ये जोड़ी Raj & DK के नाम से मशहूर है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में उपद्रव के बाद 5000 मोबाइल नंबरों की जांच, अब तैनात किए 1700 अर्द्ध सैनिक बलों के जवान

राज और डीके की फिल्‍में

राज और डीके ने पहले इंडिपेंडेंट क्रिएटर्स के तौर पर फिल्ममेकिंग की शुरुआत की। शुरुआत उन्होंने एक्सपेरिमेंटल शॉर्ट्स और शॉर्ट फीचर फिल्‍मों से की। साल 2009 में उनकी पहली फीचर फिल्म 99 थी। साल 2003 में उन्होंने इंग्लिश फिल्म ‘फ्लेवर्स’ बनाई। 2011 में ‘शोर इन द सिटी से उन्हें सफलता मिली। जिसके बाद ‘गो गोवा गॉन’, ‘हैप्‍पी एंडिंग’, ‘ए जेंटलमैन’ और ‘अनपॉज्ड’ आदि जैसी फिल्‍में बनाई।

राज निदिमोरु की पहली शादी

राज की पहली शादी श्यामाली डे(Raj Nidimoru first wife) से हुई। हालांकि साल 2022 में दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया। राज और सामंथा पहली बार ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के सेट पर मिले।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की सड़कों पर लावारिस कुत्तों का आतंक

इस सीजन में सामंथा ने विलेन का किरदार निभाया था। ये सीरीज 2021 में रिलीज हुई। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही राज और सामंथा नजदीक आए। इसके एक साल बाद राज ने अपनी पत्‍नी श्‍यामली को तलाक दे दिया था।

राज निदिमोरु की नेट वर्थ

राज निदिमोरु की नेट वर्थ 45 से 60 करोड़ रुपये के बीच है। तो वहीं कई कई मीडिया रिपोर्ट्स में हालिया OTT प्रोजेक्ट्स को मद्देनजर रखखर नेट वर्थ 85 करोड़ रुपए आंकी गई है। तो वहीं सामंथा की नेट वर्थ 110-120 करोड़ रुपए बताई जाती है। हालांकि, इन आंकड़ों की कोई आध‍िकारिक पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999