कनाडा भेजने के नाम पर किसान से 9.34 लाख की ठगी, पीड़ित ने एसएसपी से की मामले की शिकायत

खबर शेयर करें -

सितारगंज। जालसाजों ने कनाडा भेजने के नाम पर एक किसान को 9.34 लाख रुपये का चूना लगा दिया। अनुसूचित जाति के किसान ने खेत गिरवी रखकर आरोपियों को पैसे दिए थे। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम गोविंदपुर निवासी तिलकराम पुत्र प्रसादी लाल ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले पंजाब से आये दो लोगों ने उन्हें झांसा दिया कि वह विदेश में लोगों की नौकरी लगवाते हैं। तिलकराम ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने की बात कही। बाद में वह आरोपियों से मिलने फिरोजपुर पंजाब भी गये। वहां आरोपियों ने कनाडा में नौकरी लगाने की बात कहकर 13.50 लाख का खर्च बताया। नौकरी से पहले साढ़े नौ लाख रुपये जमा कराने को कहा। बाकी रकम कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई।तिलकराम के अनुसार उन्होंने कई किस्तों में 9.34 लाख नकद और चेक के जरिये दिये। दिसंबर 2019 में आरोपियों ने उनके मोबाइल पर वीजा की कॉपी भेजी। उन्होंने इंटरनेट पर इसकी जांच की तो वीजा फर्जी निकला। पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल बंद कर दिये। पीड़ित कई बार आरोपियों से पैसा लेने के लिए पंजाब गया, लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  किसनपुर के पास रपटे मे बही कार।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999