घायल ट्रक ड्राइवर का CPU पुलिसकर्मी पर बड़ा आरोप.

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर सिडकुल चौक पर सीपीयू कर्मी पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप लगाते हुए ट्रक चालकों ने नैनीताल रोड को जाम कर दिया। सीपीयू कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा काटा। करीब एक घंटे से अधिक समय सिडकुल चौक जाम रहा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल-यहां जिला कार्यालय में डीएम एवं मंडल आयुक्त कार्यालय में मुख्य प्रशासन अधिकारी ने कार्मिकों को सद्भावना दिवस पर दिलाई प्रतिज्ञा

सिडकुल चौक से रात 11 बजे बाद ही भारी वाहनों की शहर में एंट्री होती है। ट्रक चालकों का कहना था कि जब ट्रक चालक नीरज ने रुद्रपुर की ओर जाना चाहा तो सिडकुल चौक में सीपीयू के एक कर्मी ने उसे रोक लिया। जब उसने 11 बजे बाद ही शहर में एंट्री करने की बात कही तो सीपीयू कर्मी ने चालक से मारपीट की। इससे गुस्साए ट्रक चालकों ने रामपुर- नैनीताल हाइवे को सिडकुल चौक के पास जाम कर दिया। करीब घंटे भर तक भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं ट्रक चालक आरोपी सीपीयू कर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर डेट हुए थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999