…गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे खनन व्यवसायियों के प्रदर्शन को मिली बड़ी जीत

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित विभिन्न मागों को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे खनन व्यवसायियों के प्रदर्शन को मिली बड़ी जीत” देहरादून में बैठक के बाद प्रशासन और आन्दोलनकारियों के बीच बनी सहमति।

देहरादून में परिवहन आयुक्त एस.के.सिंह और खनन सचिव पंकज पाडे से साथ हुई खनन व्यवसायियों कि बैठक”बैठक के बाद कई मुद्दों पर बनी सहमति”परिवहन आयुक्त ने जीपीएस सिस्टम को हटाने का दिया अश्वासन “रॉयल्टी दरें भी होगी कम”अवैध खनन के खिलाफ बिशेष अभियान चलाकर कि जायेगी कारवाई।

यह भी पढ़ें -  अपहरण कर नाबालिग से दुराचार के आरोपी को 20 वर्ष का कारवास


देहरादून में हुई बैठक में लालकुआ विधायक डाँ मोहन सिंह बिष्ट ,रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित भाजपा नेता इन्द्र सिह बिष्ट, युवा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट,जीवन बोरा,रविन्द्र जग्गी,हरीश भट्ट, जीवन कबडवाल, हेम दुर्गापाल सहित आन्दोलन कर रहे खनन कारोबारी रहे मौजूद।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999