ऋषिकेश में टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के बीच खूनी संघर्ष

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल वीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक और स्थानीय लोग एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं।


हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लोग उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठा पा रहे हैं। यहां तक कि वीडियो में पुलिस भी मूकदर्शक नजर आ रही है। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मारपीट का वायरल वीडियो ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कुछ पर्यटकों जो नशे में धुत थे, उन्होंने पहले टैक्सी यूनियन पर वाहन पार्क करने को लेकर ड्राइवर से बदसलूकी की, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई।

यह भी पढ़ें -  जुड़वा बेटी पैदा होने पर पिता ने की ख़ुदकुशी, नदी में लगा दी छलांग


यूपी के बाद उत्तराखंड में पत्थरबाज़ी, दो गुटों में मचा बवाल..बीच सड़क में हुई हाथापाई
उस समय वहां मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे मामला शांत करा दिया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां से कुछ दूरी पर हरियाणा के उन्हीं पर्यटकों का स्थानीय लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया और देखते ही देखते ये विवाद भी मारपीट में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच राफ्टिंग के चप्पू और डंडों से मारपीट शुरू हो गई। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को पहुंचना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया है, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के आगे भी एक-दूसरे के साथ मारपीट करते रहे। इस मामले में जब लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999