हल्दूचौड़। बहुउद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति हरिपुर बच्ची हल्दूचौड़ के वार्षिक अधिवेशन में आगामी वर्ष के लिए अधिकतम 20.74 करोड़ रुपये का दायित्व का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान बीते वर्ष हुए समिति के लाभ से सदस्यों को 7 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई।
समिति परिसर में गुरुवार को हुए अधिवेशन में समिति के सचिव देवीदत्त बमेटा ने पिछले वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी वर्ष के लिए 20 करोड़ 74 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया है। समिति अध्यक्ष मोहन सुयाल ने समिति को हुए लाभ से हर सदस्य को 7 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। उन्होंने समिति से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से उसका लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही लिए गए ऋण की अदाएगी समय से करने की बात कही। मुख्य अतिथि विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि सहकारिता से ही किसानों का उन्नयन सम्भव है। उन्होंने कहा कि पहले समिति के सदस्यों को किसान व ऋणी के नाम से जाना जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही किसानों को अन्नदाता का नाम दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं को तीन लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप आज देश भर के किसान उसका लाभ उठा रहे है। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए लाभांश को बढ़ाये जाने समेत उर्वरकों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने व समिति में प्रबंधनिदेशक की नियुक्ति किये जाने की मांग की। कार्यक्रम बतौर विशिष्ट अतिथि सिरकत करने पहुँचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने सहकारिता के क्षेत्र में सरकार द्वारा सृजित की जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मोहन सुयाल राज्य सहकारी बैंक के संचालक उमेश शर्मा राजीव कबड़वाल इंदर बिष्ट शील चन्द्र खोलिया ललित आर्य समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष शिवेश चोपड़ा ने किया।
फोटो। अधिवेशन में किसानों को सम्बोधित करते डीसीबी के अध्यक्ष व मौजूद अतिथि।
हरिपुर बच्ची बहुद्देशयीय किसान सेवा सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में 20 करोड़ 74 रुपये का बजट पारित किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999