पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , लूट और हत्यारोपी बदमाश को लगी गोली

खबर शेयर करें -

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और कांबिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल बदमाशों के बारे में हरिद्वार पुलिस को सूचना मिलने पर कि उक्त घटना से संबंधित कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की तरफ आ रहे हैं। जिस पर सीआईयू एवं भगवानपुर पुलिस की सिरचंदी डाडली रोड पर बदमाशों की घेराबंदी करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंकने के फलस्वरुप मंगलवार शाम समय लगभग 7:30 बजे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने पर सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे कार्यक्रम को देखते हुए डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक


पुलिस के अनुसार उक्त बदमाश रोहित पुत्र रामकिशन निवासी चोली प्लॉट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उक्त ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल एवं वांछित था। पुलिस अन्य की संभावना के दृष्टिगत क्षेत्र में कांबिंग करने में जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु अधीनस्थों को निर्देशित दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999