पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिंग में एक महिला तस्कर को पकड़ा

खबर शेयर करें -

टनकपुर। एसपी चंपावत लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। बनबसा थाना क्षेत्र में उसने नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर नंबर 805/8A शारदा नदी के तटबंध के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिंग में एक महिला तस्कर को पकड़ा।

उक्त महिला माया देवी लुहार पत्नी शिबू लुहार, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 05, भीम दत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से उसने 14.50 ग्राम स्मैक बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  10 रोडवेज की बसों में सवार लगभग 220 यात्रियों को व्यापार मंडल एवं जिला प्रसाशन द्वारा कल रात्रि रहने की एवं भोजन की व्यवस्था कराई

पुलिस पूछताछ में उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह स्मैक पीलीभीत उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रही थी। शारदा घाट बनबसा में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह नदी के किनारे से नेपाल राष्ट्र को जा रही थी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार ,रमेश चंद्र तिवारी, कांस्टेबल जीवन चन्द्र पाण्डेय , यतेन्द्र रावत आदि थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999