हाईवे में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला

खबर शेयर करें -

कार में आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक नया मामला नैनीताल जिले के गरमपानी बाजार में सामने आया है। गरमपानी बाजार में वाहन संख्या यूए 04 2387 अल्टो 800 कार में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाई और कार में सवार गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट राती घाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया। कार में लगी आग इतनी विकराल हो गई थी कि उसकी तप पास की दुकानों में भी महसूस हो रही थी।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग के इन अधिकारियो पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार, शिक्षा सचिव ने जारी किए ये बड़े आदेश


कार में आग लगने की वजह वेल्डिंग करना बताया जा रहा है। वाहन स्वामी कार में कुछ काम करवाने के लिए उसे बाजार में लेकर आए थे। कार में आग लगने से हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने आग बुझाने व रेस्क्यू के साथ वाहन को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया। करीब 25 मिनट का ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999