
रामनगर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू, 90 से अधिक परिवारों को हटाया जा रहा, भारी पुलिस बल तैनात
-नैनीताल जिले के रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिज़र्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई आज सुबह 5:30 बजे से शुरू हो चुकी है। इस कार्रवाई के तहत 90 से अधिक परिवारों को हटाया जा रहा है।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नैनीताल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है और मीडिया को कार्रवाई स्थल पर जाने से रोक दिया गया है, जिससे मीडिया में नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।
वन विभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि अपर कोसी ब्लॉक क्षेत्र में कुल 170 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया गया था। इनमें से कुछ परिवार पहले ही स्वेच्छा से अपने घर खाली कर चुके थे। वर्तमान में करीब 130 परिवार बचे थे, जिनमें से लगभग 40 परिवार न्यायालय चले गए हैं, जबकि शेष 90 परिवारों पर आज कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान लोग अपने मवेशियों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए, वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया है। पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित माहौल बना हुआ है।


