
प्रेमी के साथ रुड़की के एक होटल में रंगे हाथों पकड़ी गई। देर रात तक पत्नी के घर न लौटने पर चिंतित पति जब उसकी तलाश में रुड़की पहुंचा, तो पत्नी को प्रेमी संग होटल के कमरे में देख हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता पति से यह कहकर घर से निकली थी कि वह रुड़की में अपनी सहेली से मिलने जा रही है और शाम तक लौट आएगी। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी और मोबाइल भी बंद कर दिया, तो पति को शक हुआ।
पत्नी की तलाश में पति रुड़की पहुंचा, जहां उसे सूचना मिली कि पत्नी रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में ठहरी है। जब वह होटल पहुंचा तो देखा कि पत्नी प्रेमी के साथ कमरे में है। उसने मौके पर ही हंगामा कर दिया।
सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली की चेतक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। कोतवाली में पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। वहीं देर रात विवाहिता के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए।