रुड़की के एटेरो कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की के भगवानपुर में स्थित एटेरो कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटे देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें -  भाजपा नेता और नामी साइकिल व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।


घटना शुक्रवार करीब 11 बजे के आसपास की हैं. भगवानपुर के रायपुर क्षेत्र स्थित एटेरो कंपनी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. कर्मचारियों ने आएग की लपटे देख इसकी जानकारी कम्पनीब प्रबंधन को दी. कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया. कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

यह भी पढ़ें -  परिवार के साथ सिद्धबली मंदिर आया था युवक, नहाने के दौरान नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाया जाता है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999