कालाढूंगी : रविवार 10 जुलाई को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा त्यौहार को लेकर बुधवार को प्रशासन ने तहसील में बैठक आयोजित की। इस दौरान ईद सादगी से मनाने की अपील की गई। कहा गया कि कुर्बानी के समय चयनित स्थान पर भीड़ न लगने दें। तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं।
बैठक में एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने कहा कि ईद पर पूर्व की तरह ही चयनित स्थान पर कुर्बानी करें। कुर्बानी के चयनित स्थान से मीट को घरों तक कपड़े से ढक कर ले जाएं।
इसके अलावा जानवर के अवशेष को गहरे गड्ढे में दफन कर दें। जिसकी व्यवस्था चयनित स्थान पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ईद खुशी का त्यौहार है इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो।
ईद के अवसर पर नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था व जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत विभाग से बिजली व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कानूनगो जाहिद हसन, नगर पंचायत लिपिक भूपाल बोरा, जल संस्थान से भूपाल राम सहित जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मदीना मस्जिद के शराफत3 कुरैशी, मोती मस्जिद के जलील अहमद, मोती मस्जिद इमाम हाफिज फिरासत अली, मेहमूद हसन बंजारा,मो,मेहताब, मतलूब इलाही, हाजी इस्लाम, मो, शब्बू, फिरास अहमद आदि उपस्थित रहे।
ईद उल अजहा को लेकर बैठक -कुर्बानी के समय न लगने दें भीड़, ईद-उल-अजहा को लेकर प्रशासन ने ली बैठक।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999