भाकपा माले नेता कामरेड राजा बहुगुणा की स्मृति में 14 दिसंबर को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में “स्मृति सभा” होगी

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी

  • भाकपा माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे

भाकपा माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन और उत्तराखण्ड के राज्य सचिव रहे कामरेड राजा बहुगुणा की याद में 14 दिसंबर को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में “स्मृति सभा” का आयोजन किया जायेगा। इस स्मृति सभा में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे। भाकपा माले महासचिव के अतिरिक्त भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा, राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रथोली, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरूषोत्तम शर्मा, राज्य कमेटी के सभी सदस्य व जन संगठनों के नेता और तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किए कई एसआई पुलिस कर्मियो को इधर से उधर,देखे आदेश

कामरेड राजा बहुगुणा का 28 नवंबर को देहावसान हो गया था। कामरेड राजा बहुगुणा की उत्तराखण्ड के विभिन्न जनसंघर्षों में नेतृत्वकारी भूमिका रही और जिन्होंने ताजिंदगी मेहनतकशों की आवाज बनकर काम किया। 14 नवंबर को अपने प्रिय नेता को याद करने के लिए ऐसे सभी लोग जुटेंगे जिनका 40 वर्षों से भी अधिक के उनके आंदोलन के इतिहास दौरान कभी न कभी संपर्क रहा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से रामनगर तक सीएससी सेंटरों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर, कई केंद्र सीज—लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू

डॉ कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव भाकपा माले

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999