जनपद में लगभग 600 वाहनों की पार्किंग विकसित की जा रही

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल : जनपद में लगभग 600 वाहनों की पार्किंग विकसित की जा रही है। लगभग 46 करोड़ की लागत से नैनीताल कचहरी परिसर, सातताल, रामनगर, भवाली हल्द्वानी की ठंडी सड़क में व नाला नम्बर 23 मस्जिद के पीछे में पार्किंग विकसित होगी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद नैनीताल को जाम की समस्या से निजात दिलाने, पर्यटकों को पर्यटन के साथ ही पार्किंग की भी सुविधा मिले, इसके लिए नैनीताल कचहरी परिसर, भवाली, सातताल, हल्द्वानी में ठंडी सड़क, नाला नम्बर 23 मस्जिद के पीछे व रामनगर में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर मतदान अवश्य करें तथा जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य शामिल हों


कचहरी परिसर नैनीताल शहर में पार्किंग समस्या के निदान हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा रुपये 09 करोड़ 96 लाख की लागत से लगभग 150 वाहनों की पार्किंग कार्यदायी संस्था केमवीएन द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त स्थल में पूर्व में अवस्थित सरकारी लोनिवि व विद्युत के आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गतिमान है। इसके साथ ही जहाँ ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है वहां खुदाई का कार्य किया जा रहा है। सातताल में पार्किंग क्षमता के विकास हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन से राजस्व भूमि के लिए अनुरोध किया। इस हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सातताल में ही 15 नाली राजस्व भूमि विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी है। पार्किंग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा सातताल में लगभग 30 से 40 वाहनों की पार्किंग के साथ ही 20 दुकान व रेहड़ी वर्ग के लिए शेड की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999