पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़ एक बदमाश गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल लगी है यहां पर पुलिस के द्वारा एक को लूट कांड को विफल कर दिया गया है जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र में 2 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। लूट का सारा माल बरामद हो चुका है।बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  बिरादरी में नाक ऊंची रखने को कर दी अपनी ही बेटी हत्या

बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया है, देर रात मौके पर पहुंचकर एसएसपी ने पूरी घटना की जानकारी ली, एसएसपी ने गंगनहर और मंगलौर कोतवाली पुलिस की पीठ भी थपथपाई।गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड अभिलाषा हॉस्पिटल वाली गली में गणेश पुरम में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से हथियारों के बल पर सोने की चैन और कंगन लूट लिये थे, उसके बाद बदमाशों ने देहरादून में भी एक चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। देहरादून से लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश हरिद्वार की ओर भागे थे, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, देर रात बदमाश मंगलौर कोतवाली अंतर्गत नारसन बॉर्डर पर पहुंचे वहां पुलिस की चेकिंग को देखकर बदमाश महमूदपुर नहर पटरी की ओर भागने लगे और नहर पटरी से काशीपुर पाडली की तरफ भागे उधर से गंगनहर पुलिस की टीम भी पहुंच गई, अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टाइम पर चार फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश रात का फायदा उठाकर भाग गया है। पुलिस ने लूट का सारा सामान और एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।एसएसपी सेंथिल अबुदई ने गंगनहर कोतवाली पुलिस और मंगलौर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाश को पकड़ने पर शाबाशी दी है।घायल बदमाश का नाम साजिद उम्र 36 वर्ष पुत्र शमशाद मोहल्ला लकीपुरा निषादी कैंट मेरठ उत्तर प्रदेश बताया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999